realme का ये फ़ोन आते ही मार्किट में छाने वाला है, जिसकी कीमत होगी इतनी कम | PHONE UNDER 30K | realme 12 pro 5g

क्या आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है?

भारतीय बाजार में realme अपने तीन वैरिएंट लांच करने जा रहा  है जिसमे आपको Realme 12 pro  ,Realeme 12 pro plus और Realme 12pro max देखने को मिलेंगे , कुछ साइट पैर इसका प्राइस रेविल किया है। 

Realme  के ये फ़ोन जनवरी के अंत में लांच होंगे ऐसा लग रहा था की Realme 12pro और 12pro plus के साथ मार्किट में आएगा पर  कुछ साइट पर  इसका तीसरा एक और वैरिएंट देखने को मिलेगा ऐसे लीक सामने आये है जो की 12pro max के रूप में आपको देखने को मिलेगा है चलिए इसके कुछ और फीचर के बारे में जानते है जो इसको सबसे अलग बनाते  है…….

  • Realme 12 pro Max India launch 

फेमस टिप्सटर YOGESH BARAR ने बताया है की चीनी स्मार्ट फ़ोन कंपनी REALME 12PROMAX 5G पैर काम कर रहा है इंडिया में यह फ़ोन 29 जनवरी 2024 को रिलीज़ होगा । ये फोटो उनके दवारा अपलोड की गयी है ।

  • Realme 12 Pro Max Price 

REALME  12 प्रो मैक्स 2 वैरिएंट में उपलब्द होगा जिसमे से एक फ़ोन 8gb रेम और 256gb स्टोरेज और 12gb रेम or256gb स्टोरेज में आपको मिलेगा मार्किट मेटीरियल के अनुसार 8gb वैरिएंट आपको 409us डॉलर यानि की लगभग 33,999 रुपये इन mo और 12gb वैरिएंट 433us डॉलर लगभत इंडियन रूपीस में 35,999 में देखने  को मिलेगा । इन मॉडलों की कीमत मार्किट मेटीरियल पर लिस्ट की गयी थी झा से आप भी जा कर चेक कर सकते है

12pro मैक्स के खास स्पेक्स

मार्किट मेटीरियल की की ये खबर सही निकली तो 12 सीरीज का ये टॉप एन्ड  modal  होगा जो की android14 ois  पर बेस्ड realme ui 5.1 कस्टम  स्किन पर चलेगा और साथ में 120hz कर्व्ड  डिस्प्ले भी मिलेगी . और साइट पर ये भी लिखा है इसमें 50mp कैमरा  जो की सोनी imx890 का प्राइमरी लेंस ois (optical इमेज stablisation )or 64mp के पेरिस्कोप पोर्ट्रेट कैमरा को स्पोर्ट करता है ,ye सब एक लीक खबर है और हमे अभी कंपनी के ऑफिशल साइट की अनोउंसमेंट का वेट करना पड़ेगा ।

  • realme 12 pro 5g

के  बेस मॉडल में स्नैपड्रैगन 6 gen  1 चिपसेट मिल सकता है और 12  pro plus  वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 7s gen 2 SoC हो सकता है। दोनों मॉडलों में 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होने की संभावना है। कहा जाता है कि Realme 12 Pro हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच कर्व्ड-एज FULL HD+ AMOLED पैनल होंगे। उनके एंड्रॉइड 14-आधारित Realme UI 5 के साथ आने और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर 

से लैस होने की उम्मीद है।

कंपनी ने एक प्रेस बयान में पुष्टि की है कि Realme 12 Pro 5G सीरीज़ INDIA  में 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे  पर लॉन्च की जाएगी।

Realme 12 Pro Max 5G

की लॉन्चिंग को Realme 12 Pro और Realme 12 Pro plus  के साथ 

टीज किया गया है। लोकप्रिय टिप्स्टर ने Realme 12 Pro Series के प्रो मैक्स वेरिएंट की जानकारी शेयर की है। साथ ही, उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया है। इसमें Realme 12 Pro Max 5G की कीमत भी साफ-साफ दिखाई दे रही है। स्मार्टफोन को इस महीने यानी जनवरी, 2024 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। टिप्स्टर द्नारा शेयर किए गए मार्केटिंग मटेरियल पर फोन की कीमत के साथ-साथ खास स्पेसिफिकेशन भी पता चल गए हैं। यह फोन सीरीज का टॉप वेरिएंट होगा। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

बेस्ट मोबाइल अंडर 15000 रुपये । best mobile under 15000 rs

लॉन्चिंग की बात करें तो कंपनी ने अभी भारत में इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं है। हालांकि, लीक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सीरीज 29 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा, फोन की अभी अधिक जानकारी सामने नहीं है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही सीरीज और स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और फीचर्स रिवील कर सकती है।

मोबाइल से जुडी अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पे visit करे।

https://mobilekiduniya.com/

 

3 thoughts on “realme का ये फ़ोन आते ही मार्किट में छाने वाला है, जिसकी कीमत होगी इतनी कम | PHONE UNDER 30K | realme 12 pro 5g”

Leave a comment