इंफिनिक्स ने ड्यूल एलईडी सहित 16MP के सेल्फी कैमरा, 6.78inch के IPS LCD बड़े डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंशिटी के चिप वाला Infinix Note 30 5g लॉन्च किया है
Infinix Note 30 5G
यह इंफिनिक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम, 120Hz की बड़ी स्क्रीन, 128GB और 256GB की रोम, 108MP+2MP के दो मस्त फोटो लेने वाले कैमरे और 45W फास्ट चार्जिंग और इसके साथ में 5000mAh बैटरी दी जाती हैं।I
Infinix Note 30 5g की सभी इन्फॉर्मेशन जैसे price
परफॉर्मेंस और विशेषताओं की पूरी जानकारी इस लेख में मिलेगी। यह सब जानने के बाद आप इंफिनिक्स Infinix Note 30 5G के इस फोन को लिए सही निर्णय ले सकते हैं। की ये फोन आपके लिए सही रहेगा या नही ।
Display
Infinix Note 30 5G एक 6.78 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080 × 2460 pixal का है। यह आईपीएस LCD डिस्प्ले स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 580 Nits की तेज़ ब्राइटनेस के साथ आती है।
Camera – इस फोन का main 108MP वाइड कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर हैं, जो 1440p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।इसमें आपको 16MP का वाइड सेल्फी कैमरा भी Infinix Note 30 5g में दिया जाता है।
RAM And ROM – इस इंफीनिक्स नोट 30 5g स्मार्टफोन में आपको 4GB और 8GB की रैम और 128GB और 256GB रोम मेमोरी प्रदान की जाती है। जो की इस price range में आपको बहुत ही कम मिलता है।
Processor – Infinix Note 30 5g की स्पीड को बढ़ाने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6080 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। जिससे आपका फोन अच्छी स्पीड प्रदान करता है और साथ में Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी इंफिनिक्स ने दिया है।
फोन की Battery – इंफिनिक्स ने 45W फास्ट चार्जिंग के साथ इस शानदार फोन में 5000mAh की बैटरी प्रदान की है।जिसका बैकअप आपको निराश नही करेगा।
3 Color Options – Infinix Note 30 5g आपको 1.Magic Black, 2.Sunset Gold और3. Interstellar Blue कलर में प्राप्त होने वाला है।
इसे भी पढ़े;Samsung Galaxy S24 Ultra
Infinix Note 30 5g Price एंड बैंक Offers
Infinix Note 30 5g Ki Price इसकी स्टोरेज क्षमता के अलग होने के कारण अलग दी गई है। जैसे 4+128GB की 17,999rs और 8+256GB की 19,999rs है।
अभी इस फोन पर फ्लिपकार्ट से 15% और 26% का डिस्काउंट भी मिल रहा है, तो अब आपको इस फोन के दोनों वेरिएंट सिर्फ ₹14,999 में मिलने वाले है।जो की आपके लिए अच्छी डील हो सकती है अगर इसके फीचर आपको अच्छे लगे है तो आप ecomerc प्लेट फॉर्म पर चेककर सकते है
1 thought on “Infinix Note 30 5G,क्या आप जानते हैं 5G स्मार्टफोन हुआ 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, मिलेगा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज,समय ना करे ख़राब”