120x periscope camera lense वाला Realme 12 Pro Plus 5G भारत में लॉन्च, यहां पढ़ें प्राइस और फुल स्पेसिफिकेशन्स।

Realme 12 प्रो 5जी सीरीज़ भारत में पेश हो गई है। कंपनी की ओर से दो नए मोबाइल फोन Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro Plus 5G भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। बेहद ही तगड़े कैमरा, पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स और अटरेक्टिव लुक वाले इस रियलमी रियलमी प्रो प्लस 5जी प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आगे दी गई है,

Realme 12 Pro Plus 5G

Realme 12 Pro+ 5G कैमरा

  • बैक कैमरा
    50MP सोनी IMX890 Main Camera
    64MP OV64B Periscope Telephoto
    8MP Ultra Wide Camera

इस रियलमी मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो f/2.6 अपर्चर वाले 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस तथा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। जो की बहुत अच्छी फोटो क्लिक करता है यह कैमरा OIS तकनीक से लैस है तथा 120X Zoom सपोर्ट करता है।
फ्रंट कैमरा

32MP सेल्फी कैमरा

सोनी IMX615 सेंसर
यूट्यूब के लिए शॉर्ट्स बनाने तथा सेल्फी खींचने के लिए रियलमी 12 प्रो+ 5जी फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह सोनी आइएमएक्स615 सेंसर है जो f/2.4 अपर्चर पर काम करता है तथा 90 फिल्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है। यह कैमरा AI Beauty Algorithm पर काम करता है जो स्मूथ और अटरेक्टिव फोटो खींचने में सक्षम है।

Realme 12 Pro Plus 5G

Realme 12 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन

  • 6.7″ 120Hz Curved विजन Display
    2412 x 1080 (FHD+) OLED Panel
    240Hz टच sampling rate, 2160Hz PWM dimming, 950nits ब्राइटनेस
    Realme 12 Pro Plus 5G फोन में 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ स्डिस्प्ले दी गई है। यह कर्व्ड ऐज़ डिस्प्ले है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन की स्क्रीन पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 2160पीडब्ल्यूएम डिमिंग, 950निट्स ब्राइटनेस और 1.0 बिलियन कलर सपोर्ट मिलता है। जिस कारण आउटडोर में इसे चलाने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।

इसे भी पढ़े;Samsung Galaxy S24 Ultra

Realme 12 Pro Plus 5G

परफॉर्मेंस Realme 12 Pro Plus 5G

  •   Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 (4nm)
    Android 14 + realme UI 5.0
    Adreno 710 GPU (940MHz)
    8-core 64-bit architecture (2.4GHz 4 ARM Cortex-A78 + 1.95GHz 4 ARM Cortex-A55)
    रियलमी 12 प्रो+ 5जी फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 5.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नेनौमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने में सक्षम है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह रियलमी स्मार्टफोन एड्रेनो 710 जीपीयू सपोर्ट करता है।

रैम मेमोरी( Ram Memory)

  • 12GB RAM
    256GB ROM
    12GB Dynamic RAM
    Realme ने अपने इस मोबाइल फोन को दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें 8जीबी रैम और 12जीबी रैम मिलती है। कंपनी ने अपने इस फोन को 12जीबी डायनॉमिक रैम तकनीक से लैस किया है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24जीबी तक बढ़ा देती है। वहीं स्टोरेज की बात करें तो यह स्मार्टफोन 128जीबी स्टोरेज और 256जीबी स्टोरेज में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

      बैटरी

  • 5,000mAh Battery
    67W सुपरवूक Charge
    Dual Charge Pump Technology
    रियलमी का यह स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कंपनी के दावे अनुसार यह टेक्नोलॉजी सिर्फ 19 मिनट में ही बैटरी को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है तथा 48 मिनट में फुल 100% कर सकती है। इस फोन में डुअल चार्ज पंप टेक्नोलॉजी भी मिलती है जो करंट के बहाव को संतुलित बनाए रखती है।

Realme 12 Pro+ 5G प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage = 29,999rs
    12GB RAM + 128GB Storage = 31,999rs
    12GB RAM + 256GB Storage = 33,999rs

रियलमी 12 प्रो+ 5जी फोन तीन मेमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके बेस मॉडल का रेट 29,999 रुपये है। वहीं 12जीबी रैम वाले 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 31,999 रुपये तथा 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 33,999 रुपये है। यह रियलमी फोन आने वाली 6 फरवरी से देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे Submariner Blue, Navigator Beige और Explorer Red कलर में खरीदा जा सकेगा।

इसे भी देखे  सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन S24 Ulrta लॉन्च कर दिया है, जो सैमसंग का अब तक का सबसे पावरफुल फोन …

Leave a comment