Techno Spark 20 – 6.6 इंच की सक्रीन,32MP वाइड सेल्फी कैमरा,के साथ टेक्नो स्पार्क 20 स्मार्टफोन बहुत ही कम कीमत पर ,256GB की रोम, एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ऐसे कई फीचर के साथ उपलब्ध होगा ।
Techno ने 8GB की रैम, 267PPI डेंसिटी की आईपीएस डिस्पले, 50+0.08MP के दो रियर कैमरे, 5000mah की बड़ी बैटरी और चार कलर के साथ इस फोन को लॉन्च किया है।
इस लेख में हम आपको Techno Spark 20 के बारे में जानकारी देंगे। जैसे की हम आपको इस फोन की क़ीमत, स्पेसिफिकेशन,इस फ़ोन के फीचर, प्रोसेसर , ऑफर आदि शामिल है।
Techno Spark 20 Features And Specifications In Hindi
Ram And Rom > Techno Spark 20 स्मार्टफोन में आपको 8GB ki रैम और 256GB की स्टॉरेज (रोम) आती है। इसके इलावा इसमें आप अलग से मेमोरी कार्ड लगाने का भी ऑप्शन है।
- Display > इसमें आपको एक बड़ी 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी वाला पैनल देखने को मिलता है ,जो 90HZ रिफ्रेश रेट और 267PPI डेंसिटी के साथ आता है। स्क्रीन रेजोल्यूशन की बात करे तो ये फोन 720×1612 पिक्सल की बढ़िया display मिलती है।Camera > एक जबरदस्त फोटो खींचने और वीडियो बनाने के लिए Techo Spark 20 5G में दो अच्छी क्वॉलिटी 50MP+0.08MP के कैमरा दिए गए है और इसको फ्रंट में 32MP का वो भी ड्यूल एलईडी के साथ एक शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Color ऑप्शन > Techno Spark 20 5G फोन Neon Gold, Gravity Black, Cyber White और ब्लू 4कलर में मिल सकता है।
Processor > टेक्नो का यह शानदार फोन मीडियाटेक हेलिओ G6769Z ऑक्टा कोर प्रोसेसर से संचालित होता है जो कि एंड्रायड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ट है।
Bettary > टेक्नो स्पार्क फोन आपको 5000mah की bettary के साथ मिलता है जो की 18watt कि चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Also Read –